माले/ नयी दिल्ली ....प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने शुक्रवार को माले में भारत के सहयोग से बने मालदीव के अत्याधुनिक रक्षा मंत्रालय भवन का उद्घाटन किया।
श्री मोदी मालदीव की दो दिन की यात्रा पर शुभ है वाले पहुंचे थे। यह ग्यारह मंजिला भवन हिंद महासागर के दृश्य के साथ दोनों देशों के बीच मज़बूत और दीर्घकालिक रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग का प्रतीक है।
विदेश मंत्रालय के अनुसार रक्षा मंत्रालय का यह भवन भारत की वित्तीय सहायता से निर्मित किया गया है और यह मालदीव के रक्षा एवं कानून प्रवर्तन अधिकारियों की क्षमताओं को बढ़ाने में योगदान देगा।