नयी दिल्ली..... रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना को निंदनीय बताते हुए कहा है कि इसके लिए कांग्रेस नेता उदित राज को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।
श्री आठवले ने रविवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि श्री उदित राज ने हाल में कांग्रेस के एक सम्मेलन में कहा कि श्री गांधी जिस तरह का काम कर रहे हैं वह अंबेडकर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बाबासाहेब डॉ आंबेडकर के समकक्ष बताना दलित समाज के साथ ही संविधान निर्माता बाबा साहेब का अपमान है।
उन्होंने कहा कि भाजपा से दिल्ली की लोकसभा सांसद रहे उदित राज कांग्रेस में शामिल हुए हैं और हाल में दिल्ली में कांग्रेस के बैनर तले हुए ओबीसी सम्मेलन में उन्होंने कहा कि यदि ओबीसी का समर्थन कांग्रेस को मिलता है तो राहुल गांधी, अंबेडकर बन सकते हैं, इस बयान के लिए उदित राज को पूरे देश से माफ़ी माँगनी चाहिए।