नयी दिल्ली ... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक जीप के पलटने से लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख और घायलों के उपचार के लिए 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।
श्री मोदी ने रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा,“उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुए एक हादसे में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुःखी हूँ। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50_50 हजार रुपये दिए जाएँगे ।”
उल्लेखनीय है कि गोण्डा जिले के इटियाथोक थानाक्षेत्र के बेलवा बहुला गांव के पास रविवार सुबह सरयू नहर में श्रद्धालुओं से भरी एक जीप के अनियन्त्रित होकर पलट जाने से ग्यारह लोगों की मृत्यु हो गयी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुःख प्रकट करते हुये मृतकों के परिजनों के लिये पांच-पांच लाख की धनराशि का ऐलान किया और पीड़ित परिवारों की त्वरित सहायता के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं ।