बरेली.... उत्तर प्रदेश में बरेली जिले की कोतवाली पुलिस ने खून बेचने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में चार लोग गिरफ्तार किये गये हैं। जिसमें आईएमए का एक सफाई कर्मी भी शामिल हैं।
पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने गोपनीय सूचना मिलने पर खून का धंधा करने वाले लोगों को पकड़ने का योजना बनाई। चार लोग गिरफ्त में आ गए। उनकी पहचान प्रेमनाथ (50), धीरेन्द्र शर्मा (32), अभय (19) और विनीत (25) रूप में हुई है। विनीत आईएमए ब्लड बैंक में सफाई कर्मी हैं। सभी ने पूछताछ में अपने जुर्म को स्वीकार किया है।