वॉशिंगटन ... दो ओलंपिक स्वर्ण पदक और चार विश्व चैंपिनशिप जीतने वाले अमेरिका के रयान हेल्ड 30 साल की उम्र में प्रतिस्पर्धी तैराकी से संन्यास ले लिया हैं।
फ्रीस्टाइल तैराक रयान हेल्ड मंगलवार को सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की।
उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “जीवन भर के सफर के लिए तैराकी का शुक्रिया। जब मैंने 2001 में स्प्रिंगफील्ड वाईएमसीए में शुरुआत की थी, तब मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मेरे लिए क्या-क्या होगा। लगभग एक चौथाई सदी बाद, मैं खुशी से कह सकता हूँ कि तैराकी ने मुझे छह से सात महाद्वीपों, 20 से अधिक देशों, दो ओलंपिक, चार विश्व चैंपियनशिप तक पहुँचाया और सबसे महत्वपूर्ण बात, मुझे आजीवन दोस्त दिए।”
उल्लेखनीय है कि हेल्ड ने रियो ओलंपिक 2016 और पेरिस ओलंपिक 2024 में चार गुणा चार सौ फ्रीस्टाईल रिले टीम स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते।