- पल्सर बाइक सवारतीन बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में वारदात को दिया अंजाम
- सरेशाम हुई लूटकी वारदात से पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प, अफसर बेचैन
- घेराबंदी के बादभी पकड़ में नहीं आये बदमाश, बार्डर पर हुई नाकाबंदी
गाजीपुर(डीएनएन)। काले रंग की पल्सर बाइक पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने सरेशाम ‘फिल्मी स्टाइल’ 5 लाख 45 हजार रुपयों केलूट की वारदात को अंजाम दिया और बेखौफ अंदाज में फरार हो गये। सनसनी फैला देनेवाली इस दुस्साहसिक वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों के पसीने छूटनेलगे। सीओ सिटी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घेराबंदी करबदमाशों को दबोचने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबीनहीं मिली। जानकारी के मुताबिक रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के धरवां गांव निवासीछोटेलाल प्रजापति पुत्र बासुदेव प्रजापति बैंक मित्र है। इसकी दुकान रामपुर मांझाथाना क्षेत्र के देवचंद्रपुर गांव में है। शुक्रवार को वह यूबीआई की शाखा बासुपुरमें आया था। यहां से उसने अपने बैंक अकाउंट से 5 लाख 45 हजार रुपयेनिकाले और बैग में रखकर अपनी बाइक से घर की ओर चला। इस दौरान रद्धीपुर गांव के पासपल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसकी बाइक को रोका और उसके पास मौजूद रुपयों सेभरे बै को लूटने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने तीन राउंड हवाई फायरिंग की,जिससे दहशत में आकर बैंक मित्र ने रुपयों सेभरे बैग को छोड़ दिया। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक की गति कोतेज कर मौके से फरार हो गये। पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके परग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सीओ सिटी शेखर सेंगर घटनास्थल पर पहुंचे। मौकेपर सैदपुर समेत रामपुर मांझा व नंदगंज थाने की पुलिस भी पहुंच गईं पुलिस नेघेराबंदी कर बदमाशों को दबोचने का प्रयास किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पुलिस के मुताबिक ‘रेकी’ करने के बाद ही बदमाशों नघटना को अंजाम दिया है। पूछताछ के दौरान पीड़ित नेपुलिस को बताया कि वह बदमाशों का चेहरा ठीक से नहीं देख पाया था। इस मामले मेंरामपुर मांझा थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की मुकदमा दर्ज कर लियाहै।
इनसेट
लिंक रोड सेनिकले बदमाश देवचंद्रपुर गांव की ओर भागे
पीड़ित बैक मित्रके अनुसार लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अपनी बाइक को लिंक रोड परघुमा लिये। उसने बताया कि वह लिंक रोड देवचंद्रपुर गांव की ओर से आगे निकलता है।पीड़ित के अनुसार उसने वारदात की सूचना यूबीआई देवचंद्रपुर के कर्मचारियों को गार्डको देने के साथ ही उन्हें बताया कि बदमाश उसी ओर जा रहे है। बदमाशों के इस तरफ आनेकी सूचना पर यूबीआई देवचंद्रपुर का गार्ड बैक से बाहर निकला और बदमाशों की बाइक कोपकड़ने का प्रयास किया। सूत्रों के मुताबिक दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने यहां भीकई राउंड हवाई फायरिंग की।
इनसेट
बैंक में लगेसीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाल रही है पुलिस
लूट कीदुस्साहसिक वारदात ने पुलिस अधिकारियों को बेचैन कर दिया है। यदि पुलिस का शक सहीहै तो रेकी करने के लिए बदमाश जरुर बैंक में दाखिल हुए होंगे। ऐसे में उनके चेहरोंको पहचाने के लिए पुलिस बैंक व उसके आसपास की दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरोंके फुटेज को खंगालने में जुट गई है। हालांकि अभी तक पुलिस के साथ कोई ठोस सुरागनहीं लगा है।
वर्जन
सूचना के बादपुलिस मौके पर पहुंच गई है। पीड़ित के बतायेनुसार बदमाशों के चेहरों को पहचानने काप्रयास किया जा रहा है। बदमाशों तक पहुंचने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई है।स्वॉट व सर्विलांस टीम की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही वारदात को अंजाम देने वालेबदमाशों तक पुलिस पहुंच जायेगी। ज्ञानेन्द्र प्रसाद-एएसपी सिटी