नयी दिल्ली.... केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उप राष्ट्रपति पद के लिए सत्तारुढ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से शनिवार को राजधानी में भेंट की।
श्री शाह ने श्री राधाकृष्णन का स्वागत करते हुए उन्हें पटका पहनाया और गुलदस्ता भेंट किया।
इस मुलाकात के बारे में गृहमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में श्री राधाकृष्णन को एक अनुभवी नेता बताया और कहा कि उन्हें संगठन और प्रशासन में काम करने का विशाल अनुभव है। श्री शाह ने लिखा, ‘ मुझे विश्वास है कि वह अपने विषद अनुभवों के साथ भारत में राष्ट्रीय विमर्श को समृद्ध करेंगे।’
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में श्री राधाकृष्णन का सीधा मुकाबला विपक्षी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी से है। मदतान 9 सितंबर को होगा।