नयी दिल्ली.... भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी
संजय मयूख ने दिल्ली के पत्रकारों को अन्य राज्यों की तर्ज पर पेंशन दिये जाने की मांग को लेकर प्रयासरत मीडियाकर्मियों के एक समूह को आश्वासन दिया है कि वह उनकी मांगों पर विचार के
लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से आग्रह करेंगे।
मीडियाकर्मियों के एक दल ने यहां डॉ मयूख से मुलाकात की और उन्हें मांगों से अवगत कराया। पत्रकारों ने उन्हें बिहार में पत्रकारों के लिए पेंशन योजना शुरू करवाने में उनकी भूमिका की सराहना की।
डाॅ मयूख बिहार विधान परिषद में भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक हैं। मान्यता प्राप्त पत्रकार कल्याण समिति, दिल्ली के बैनर तले पत्रकारों के समूह ने डॉ मयूख को अवगत कराया कि बिहार समेत 18 राज्यों में पत्रकारों के लिए पेंशन योजना लागू है और दिल्ली में लंबे समय से पत्रकार ऐसी योजना की मांग की जा रही है।
मीडियाकर्मियों ने उन्हें अपनी मांगों के समर्थन में एक पत्र और दस्तावेज भी सौंपे। इस भेंट के बाद उनकी ओर से जारी एक बयान के अनुसार कि डॉ मयूख ने स्वीकार किया कि पत्रकारों को सामाजिक सुरक्षा मिलनी ही चाहिए। उन्होंने श्रीमती गुप्ता के साथ इस विषय पर बातचीत करने
और उनकी मुलाकात करवाने का आश्वासन दिया।
पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल में समिति के संयोजक रवीन्द्र गुप्ता, अमलेश राजू, सचिन बुधौलिया, सुरेश तिवारी, विनोद तकियावाला, डॉ अशोक कौशिक, संजीव सिन्हा, विनोद आशीष, अमित कुमार , रजनीकांत तिवारी और अन्य पत्रकार शामिल थे।