हलिया (मिर्ज़ापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के देवरी बाजार में गुरुवार की शाम ओवर रेटिंग पर डीएपी खाद की बिक्री करने वाले दो खाद के दुकानदारों के खाद के गोदाम को उप निदेशक कृषि विकेश पटेल व सहायक कृषि अधिकारी नरेंद्र कानापुरिया ने देवरी बाजार स्थित ज्ञान खाद भंडार और निरंजन मोबाइल खाद भंडार के उर्वरक खाद गोदाम को सीज कर दिया है साथ ही उप निदेशक कृषि विकेश पटेल ने दोनों दुकानों के उर्वरक खाद के लाइसेंस को निरस्त करने व एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश जिला कृषि अधिकारी अवधेश कुमार यादव को दिया है कृषि विभाग की कार्रवाई से ओवर रेटिंग पर खाद बेचने वाले अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया है इस संबंध में उप निदेशक कृषि विकेश पटेल ने बताया की ओवर रेटिंग पर डीएपी खाद की बिक्री करने वाले दो खाद के दुकानों के गोदाम को सीज कर कार्रवाई किया गया है जांच के लिए जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया गया है की दोनों दुकानदारो के खाद के लाइसेंस को निरस्त कराते हुए दोनों दुकानदारों के विरुद्ध एफआईआई दर्ज कराई जाय ओवर रेटिंग पर खाद की बिक्री करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध अभियान चलाकर आगे भी कार्रवाई किया जायेगा