हलिया (मिर्ज़ापुर):स्थानीय थाना क्षेत्र के बेदउर गांव में शुक्रवार की शाम खेत की तरफ चरने के लिए गई पशु पालक की दो गायों की आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से दोनों गायों की मौत हो गईं है पशु पालक ने घटना की सूचना पशु चिकित्सक व लेखपाल को दे दिया है जिससे पशु पालक को दैवीय आपदा राहत कोष से क्षतिपूर्ति मिल सके थाना क्षेत्र के बेदउर गांव निवासी लक्ष्मी कांत विश्वकर्मा की साहिवाल नस्ल की दो गए खेत की तरफ चरने के लिए गई थी की अचनाक गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से दोनों गायों की मौके पर ही मौत हो गई पशु पालक ने मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना पशु चिकित्सक व लेखपाल को सूचना दे दिया है इस संबंध में पशु पालक लक्ष्मी कांत विश्वकर्मा ने बताया की आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से साहिवाल नस्ल की दो गायों की मौत हो गई है घटना की सूचना पशु चिकित्सक व लेखपाल को दे दिया गया है