चुनार (मिर्जापुर)। जिले के चुनार तहसील अंतर्गत गंगापुर घाट पर बीती रात शाम को उस समय गंगा नदी के किनारे अफरातफरी मच गया जब गंगा नदी में नाव डूबने लगीं, चारों तरफ चीख-पुकार मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांगपुर घाट पर देर शाम को गांव के ही आधा दर्जन युवक नाव पर सवार होकर जा रहें थे जिसमें अर्जुन साहनी पुत्र देवी प्रसाद, मल्लू साहनी पुत्र स्व रामबाबू, अंश पुत्र रामेश्वर प्रसाद, सूरज पुत्र राम निहोर, आकाश पुत्र केशव प्रसाद तथा अजय कुमार पुत्र बाबूलाल नाव से गंगा नदी में घूम रहे थे कि अचानक नाव में छेद होने कि वजह से नाव में पानी भरने लगा जिसमें अजय को तैरना नहीं आता था वह डरकर नाव से छलांग लगा दिया जिससे नाव डगमगा गया और नाव पानी में डूब गई, अजय भी डूबने लगा तो अर्जुन ने उसे बचाने का बहुत प्रयास किया लेकिन बचाने में असफल रहा। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तलाश कि गई लेकिन अजय का कहीं पता नहीं चला और ना ही नाव का पता चला। जैसे ही घटना कि जानकारी मिली परिवार में कोहराम मच गया। अजय दो भाइयों में सबसे छोटा था और कक्षा 11 का छात्र था। रात को ही प्रशासन को सूचना दी गई मौके पर पुलिस पहुंची बाकी कोई आला अधिकारी सुबह तक घटना स्थल पर पहुंचने का जहमत नहीं उठाए। दोपहर 12 बजे एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच कर अजय को खोजने का प्रयास कर रही थी कड़ी मशक्कत के बाद शाम 5.30 बजे अजय शव मिल पाया। सब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं गंगापुर घाट बहुत ही व्यस्ततम घाट है क्षेत्र से लोग बनारस इसी रास्ते आते जाते हैं मोटर बोट का संचालन होता है लेकिन कोई सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान नहीं दिया जाता है। वहीं चुनार थाना प्रभारी रविंद्र भूषण मौर्य ने नाव संचालकों को हिदायत दिया कि कोई भी बिना लाइफ जैकेट और सुरक्षा के बिना मोटरबोट का संचालन नहीं करेगा और जो भी सवारी आ जा रहे है बिना लाइफ जैकेट के कोई नाव पर नहीं बैठाएगा, यही घटना कि जानकारी मिलते ही क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य माता पटेल, और अपना दल एस प्रदेश सचिव सुर्य प्रकाश सिंह उर्फ पप्पू पटेल, बबलू सिंह, मधुकर सिंह अपना दल एस नेता, सौरभ सिंह अपना दल एस नेता ने परिवार जनों को ढांढस बंधाया और प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।