हलिया (मिर्ज़ापुर):स्थानीय थाना क्षेत्र के हलिया ड्रमण्डगंज मार्ग पुरवा औसन सिंह गांव प्राथमिक विद्यालय के पास गुरुवार को कार व बाइक की टक्कर होने से बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल महिला की शुक्रवार की भोर में उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसी में मौत हो गई है परिजनों में कोहराम मच गया है वाराणसी पुलिस ने महिला का पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराया है हलिया थाना क्षेत्र के हथेड़ा गांव निवासी श्याम लाल की पत्नी 25 वर्षीय सुशीला बाइक से अपने जीजा पंवारी कला गांव निवासी हिरेन्द्र पाल के साथ दवा कराने के लिए कोरांव प्रयागराज जा रही थी की जैसे ही हलिया ड्रमण्डगंज मार्ग पुरवा औसान सिंह गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास पहुंची की तेज गति से आ रहे कार से टक्कर होने से बाइक सवार महिला गंभीर रूप से घायल महिला की उपचार के दौरान ट्रामा सेंटर वाराणसीे में मौत हो गई है वाराणसी पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया है महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है महिला के पति श्याम लाल ने कार चालक के विरुद्ध लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए बाइक में टक्कर मारने की तहरीर थाने में दिया है