भुवनेश्वर। ओडिशा के पुरी में मंगलवार को जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान भयानक हादसा हो गया। भारी भीड़ में मची भगदड़ की वजह से तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब हजारों की संख्या में लोग भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिए जुटे थे। अचानक भीड़ में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग गिर पड़े। इस भगदड़ में कई लोग दब गए, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने बताया कि घायलों की हालत गंभीर है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
बता दें कि पुरी की रथ यात्रा विश्व प्रसिद्ध है और हर साल लाखों श्रद्धालु इसमें शामिल होते हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बावजूद हादसा हो गया, जिससे वहां मातम का माहौल है।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने की अपील की है और हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।