हलिया (मिर्ज़ापुर): ई रिक्शा (टोटो) व बाइक की टक्कर में उपचार के दौरान बाइक चालक की मौत के बाद बाइक चालक के बेटे की तहरीर पर रविवार को अज्ञात ई रिक्शा (टोटो) चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक बाइक चालक के बेटा चंद्र प्रकाश दुबे ने तहरीर देकर बताया कि तेजगति व लापरवाही पूर्वक ई रिक्शा चलाते हुए चालक ने पिता की बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे की इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।घटना हलिया लालगंज मार्ग स्थित बसुहरा गांव में शनिवार दोपहर ई-रिक्शा (टोटो )और बाइक की टक्कर में पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया गया जहां ई-रिक्शा चालक सहित तीन लोगों की गंभीर चोट को देखते हुए चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। लालगंज से सवारियों को बैठाकर हलिया जा रहा ई-रिक्शा जैसे ही बसुहरा गांव में पहुंचा तो हलिया की ओर से लालगंज थाना क्षेत्र के कटाई गांव निवासी बाइक चालक दयाशंकर दुबे हलिया से घर जा रहे थे।की अनियंत्रित ई-रिक्शा ने जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक की मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा राहगीर लालगंज थाना क्षेत्र के मेउड़ी गांव निवासी राजेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह का कहना है कि मृतक बाइक चालक के बेटे की तहरीर पर अज्ञात ई रिक्शा चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।