सीखड़ (मीरजापुर ): क्षेत्र के पचरांव गांव के भूतपूर्व सैनिक अमर नाथ सिंह ऊर्फ भोथू सिंह का आज दिनांक 29/06/25 सुबह 10 बजे देवासान हो गया । वे 83 साल की ऊम्र में एक अच्छा परिवार छोड़ कर गये है ।अपने जीवन काल में दो बार पाकिस्तान से लड़ायी लड़ी है काफी दिन से अस्वस्थ चल रहे थे ।आज शाम को मेड़िया घाट पर बिधि विधान से चिता में मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र संजय सिंह ने दिया।इस अवसर पर अरूण कुमार सिंह,जय कुमार सिंह,देवनाथ सिंह,गब्बर सिंह, सुनील सिंह, सीताराम भारद्वाज, सुरेश सिंह प्रधान,भूपेश पाण्डेय, जय सिंह मास्टर, अवनीश त्रिपाठी एडवोकेट , शंकर सिंह आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे ।