राजगढ़ मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के बघौड़ा स्थित एक ढाबे पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक चालक की मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रयागराज जनपद के महदौरी मोहल्ले तेलियरगंज के इब्ने साउथ पुत्र नासिर 40 वर्ष पैसे से ट्रक चालक था शनिवार को मिर्जापुर से सोनभद्र की तरफ आ रहा था 3:00 बजे और के लगभग वह राजगढ़ थाना क्षेत्र के शिखर ढाबा पर रुक और वहीं पर गाड़ी में खलासी के साथ सो गया। रविवार को जब खलासी नसीम 30 की नींद खुली तो उसने ड्राइवर को जगाया लेकिन वह नहीं जागे तब उसने अन्य ड्राइवर और ढाबा मालिक को सूचना दिया ढाबा मालिक ने पुलिस को सूचित किया जिस पर थाना अध्यक्ष राजगढ़ रणविजय सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की सहायता से उसे राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचवाया जहां पर आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर संतलाल ने जांच कर उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
मृत घोषित होने पर मड़िहान पुलिस क्षेत्राधिकारी मुनेंद्र पाल सिंह एवं मड़िहान थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे।
क्षेत्राधिकारी बोले
मड़िहान पुलिस क्षेत्र अधिकारी मुनेंद्र पाल सिंह ने बताया की प्रथम दृष्टया हृदय गति रुकने से मौत होने का आशंका लगता है लेकिन पूरी सत्यता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा।
फोरेंसिक टीम ने भी किया जांच
रविवार की सुबह ढाबे पर ट्रक ड्राइवर की मृत्यु के बाद पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने गाड़ी की जांच की जिसमें ड्राइवर के केबिन से दो आंख में डालने वाला ड्रॉप बरामद हुआ जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया साथ ही जांच के बाद पुलिस ने गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया।