मिर्जापुर। जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के भरूंहा गांव में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक चार फीट लंबा मगरमच्छ खेत में नजर आया। किसान गोपाल ने सबसे पहले मगरमच्छ को देखा और तुरंत गांव वालों और वन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश शुरू की। इसी दौरान मगरमच्छ ने अचानक किसान गोपाल पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किसान को तुरंत राजगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक अब उसकी हालत ठीक है।
वन रेंज अधिकारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि यह मगरमच्छ भटक कर गांव की तरफ आ गया था। टीम ने उसे पकड़कर सुरक्षित रूप से पंचशील की दरी झील में छोड़ दिया।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में मिर्जापुर जिले में कई जगह मगरमच्छ दिखाई दे चुके हैं। 27 जून को हलिया क्षेत्र के देवरी गांव में एक तीन फीट लंबा मगरमच्छ कुएं में तैरता मिला था, जिसे अदवा बैराज में छोड़ा गया था। इसी तरह 21 जून को हलिया के सुबांव कला गांव में भी मगरमच्छ देखा गया था, जो नाले में भाग गया था।
ग्रामीणों से अपील की गई है कि ऐसे किसी भी जानवर को देखते ही तुरंत वन विभाग को सूचना दें और खुद से पकड़ने की कोशिश न करें।