लखनऊ। यूपी में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। भारी बारिश की वजह से कई जिलों में मकान और पेड़ गिर गए। बहराइच में आकाशीय बिजली गिरने से 12 साल के एक किशोर की मौत हो गई, जबकि एक अधेड़ व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। अगले 7 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।
कहां-कहां भारी बारिश का अलर्ट?
हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मथुरा, आगरा समेत कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है।
बिजली गिरने का खतरा इन जिलों में:
कानपुर, लखनऊ, मेरठ, आगरा, झांसी, वाराणसी, प्रयागराज समेत कई जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।
लखनऊ का मौसम:
राजधानी में सोमवार को सुबह से ही बादल छाए रहे और दोपहर 11 बजे के बाद हल्की बारिश शुरू हुई, जो रुक-रुक कर चलती रही। मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे और कई जगह तेज बारिश हो सकती है।
बहराइच हादसा:
बहराइच में बिजली गिरने से आलोक नाम के 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। वहीं खेत में काम कर रहे ननकऊ नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में चार मवेशियों की भी जान चली गई। पुलिस ने किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बारिश के आंकड़े:
पिछले 24 घंटे में पश्चिमी यूपी में सामान्य से 429% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। वहीं, पूर्वी यूपी में सामान्य से 17% ज्यादा बारिश हुई है।
अलर्ट:
लोगों को खराब मौसम में घर से बाहर निकलने से बचने और बिजली गिरने से बचाव के लिए सावधान रहने की सलाह दी गई है।