आगरा। ताजमहल में बम की अफवाह के बाद अब आगरा के खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ने हड़कंप मचा दिया है। शनिवार को एयरपोर्ट की आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक संदिग्ध मेल आया, जिसमें एयरपोर्ट के चारों ओर विस्फोटक छिपाने और धमाका करने की बात कही गई थी।
ईमेल में लिखा गया कि एयरपोर्ट को तुरंत खाली नहीं किया गया तो अंदर मौजूद लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है। इस मेल में हमले की जिम्मेदारी 'रोडकिल' और 'क्यो' नामक संगठनों ने लेने का दावा किया है।
टर्मिनल मैनेजर अनुष्का सिंह और मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुकृति निगम ने इस मामले में शाहगंज थाने में शिकायत दी। थाना प्रभारी विरेश पाल गिरी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
धमकी भरा यह ईमेल देश के अन्य एयरपोर्ट्स को भी भेजा गया है। फिलहाल आगरा एयरपोर्ट परिसर में सीआईएसएफ ने सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुलिस और साइबर सेल मिलकर इस मेल की जांच कर रही हैं। पुलिस कमिश्नरेट ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने यात्रियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि सभी यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है