लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBAU) में PG एडमिशन 2025-26 का शेड्यूल जारी, 1 अगस्त से शुरू होंगी क्लासेस
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBAU) में PG एडमिशन 2025-26 का शेड्यूल जारी, 1 अगस्त से शुरू होंगी क्लासेस
Daily News Network    01 Jul 2025       Email   


लखनऊ: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (BBAU), लखनऊ ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्सों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार एडमिशन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी की जाएगी, इसके बाद खाली सीटों के लिए स्पॉट काउंसलिंग भी कराई जाएगी।

पहला चरण:

1. मेरिट लिस्ट: 7 जुलाई को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
2. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और चालान सृजन: 8 जुलाई को होगा।
3. फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 10 जुलाई।
4. खाली सीटों की घोषणा: 11 जुलाई।

दूसरा चरण:

1. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और चालान सृजन: 15 जुलाई को।
2. फीस जमा करने की आखिरी तारीख: 17 जुलाई।
3. रिक्त सीटों की घोषणा: 18 जुलाई।

तीसरा चरण:

1. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और चालान सृजन: 22 जुलाई को।
2. फीस जमा करने की अंतिम तारीख: 24 जुलाई।
3. तीसरे चरण की खाली सीटों की जानकारी: 25 जुलाई को जारी की जाएगी।

तीनों चरणों के बाद 31 जुलाई को सभी छात्रों के दस्तावेजों का अंतिम वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद 1 अगस्त से PG फर्स्ट ईयर की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

स्पॉट काउंसलिंग:
जिन छात्रों का समय पर एडमिशन नहीं हो पाया है, उनके लिए विश्वविद्यालय ने 30 और 31 जुलाई को स्पॉट काउंसलिंग-I रखी है। इसमें सिर्फ CUET वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इन छात्रों को 2 अगस्त तक फीस जमा करनी होगी। रिक्त सीटों की जानकारी 4 अगस्त को वेबसाइट पर दी जाएगी।

CUET और नॉन-CUET दोनों कैटेगरी के लिए 5 अगस्त से 13 अगस्त तक खाली सीटों के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन रहेगा। इसके बाद 14 अगस्त को स्पॉट काउंसलिंग-II आयोजित होगी। इस काउंसलिंग के लिए फीस जमा करने की आखिरी तारीख 16 अगस्त तय की गई है।

फीस जमा करने का तरीका:
सभी फीस केवल ऑनलाइन मोड से ही जमा की जाएंगी। विश्वविद्यालय ने साफ कहा है कि समर्थ पोर्टल से जनरेट चालान के अलावा किसी भी अन्य माध्यम से फीस स्वीकार नहीं की जाएगी।

विश्वविद्यालय ने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट(https://www.bbau.ac.in/) पर जाकर अपडेट चेक करते रहें।






Comments

अन्य खबरें

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBAU) में PG एडमिशन 2025-26 का शेड्यूल जारी, 1 अगस्त से शुरू होंगी क्लासेस
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBAU) में PG एडमिशन 2025-26 का शेड्यूल जारी, 1 अगस्त से शुरू होंगी क्लासेस

लखनऊ: बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (BBAU), लखनऊ ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्सों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार एडमिशन

यूपी में भारी बारिश का कहर: कई मकान ढहे, किशोर की मौत; 22 जिलों में अलर्ट जारी
यूपी में भारी बारिश का कहर: कई मकान ढहे, किशोर की मौत; 22 जिलों में अलर्ट जारी

लखनऊ। यूपी में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। भारी बारिश की वजह से कई जिलों में मकान और पेड़ गिर गए। बहराइच में आकाशीय बिजली गिरने से 12 साल के एक किशोर की मौत हो गई,

नेपाल में फिर हिली धरती, सुबह-सुबह भूकंप से घबराए लोग, घरों से भागे बाहर
नेपाल में फिर हिली धरती, सुबह-सुबह भूकंप से घबराए लोग, घरों से भागे बाहर

नेपाल में सोमवार सुबह एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 मापी गई। अचानक आए झटकों से लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए। राहत की बात यह रही कि किसी तरह के नुकसान की

तेलंगाना में केमिकल फैक्ट्री में धमाका: 6 मजदूरों की मौत, 20 से ज्यादा घायल
तेलंगाना में केमिकल फैक्ट्री में धमाका: 6 मजदूरों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

संगारेड्डी। तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां पशमिलाराम इंडस्ट्रियल एरिया में एक केमिकल फैक्ट्री के रिएक्टर में जोरदार विस्फोट हुआ। इस धमाके में 6 मजदूरों की मौत