बहराइच। भेड़िया कांड के बाद अब बहराइच में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे लोग "मासूम कांड" कहकर चर्चा कर रहे हैं। जिले के सुजौली इलाके में रहस्यमय तरीके से बच्चियों के गायब होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
बताया जा रहा है कि ये बच्चियां अपनी मां के साथ सोते समय अचानक गायब हो जाती हैं और कुछ घंटों बाद बदहवास हालत में मिलती हैं। पुलिस और परिजनों की सक्रियता से बच्चियां सुरक्षित मिल जरूर जाती हैं, लेकिन इलाके में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है।
ताजा मामले में एक 5 साल की मासूम बच्ची संदिग्ध हालात में गायब हो गई थी। कुछ घंटों की कड़ी खोजबीन के बाद बच्ची सकुशल बरामद कर ली गई। बच्ची किस हाल में और कहाँ मिली, इसे लेकर अभी भी कई सवाल उठ रहे हैं।
इस रहस्यमय अपहरण कांड के पीछे आखिर कौन सनकी व्यक्ति है, यह बड़ा सवाल बना हुआ है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए 5 टीमें गठित कर दी हैं।
पिछले कुछ समय में सुजौली इलाके में ताबड़तोड़ कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे लोगों में भय और गुस्सा दोनों है। "भेड़िया कांड" के बाद मासूम बच्चियों के इस तरह गायब होने की घटनाओं ने जिले में हड़कंप मचा दिया है।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठाया जाएगा और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी। वहीं परिजन अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं और प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।