- पुल पर लावारिश हाल में पड़ा झोले में मिले आधार कार्ड से हुई पहचान
चुनार। कोतवाली क्षेत्र के चुनार पक्का पुल पर शुक्रवार को सुबह 11/30 बजे महिला ने गंगा में छलांग लगा दी।महिला द्वारा छोड़ा गया एक झोला पुल पर लावारिश हाल में मिला,जिसमें महिला का आधार कार्ड पासबुक आदि था।आधार कार्ड से उसकी पहचान बाराडीह निवासी शंकर कि पत्नी 45 वर्षीय बैजन्ती के रूप हुआ। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि उक्त महिला चुनार की तरफ से और पुल के बीच में किला की तरफ से गंगा में कूद गई जो पानी में बहते हुए पुल के उत्तर दिशा में कुछ देर तक बहती दिखाई दी उसके बाद डूब गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के घर सूचना दिया । परिजन कोतवाली पहुंच कर पुलिस को तहरीर देकर महिला को खोजने कि गुहार लगाई। शाम पांच बजे तक महिला कि तलाश शुरू नहीं किया जा सका था। कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने कहा कि पानी का बहाव तेज होने से स्थानीय गोताखोर तलाश करने में असमर्थता व्यक्त कर दिए जिसके बाद एसडीआरएफ कि टिम बुलाई गई है।