चुनार( मिर्जापुर)। के सक्तेशगढ़ स्थित परमहंस आश्रम में आगामी 10 जुलाई को मनाए जाने वाले गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। सक्तेशगढ़ अड़गड़ानंद आश्रम पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, एसपी सोमेन वर्मा पहुंचकर आश्रम की तैयारी के बारे में जानकारियां ली विभागों के अधिकारियों की के। सभी विभागों को उनके कार्यों की जिम्मेदारी सौंपते हुए निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाए। मेला क्षेत्र की साफ सफाई के लिए पंचायत विभाग को 150 सफाई कर्मी उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने जो तीन शिफ्ट में साफ सफाई करेंगे। विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि आठ
से लेकर 11 जुलाई तक निर्बाध आपूर्ति की जाए। महोत्सव के दौरान करीब 20 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला पंचायत को सौंपी गई, जहां का समतलीकरण व बैरीकेडिंग लगाने के साथ वहां पर प्रकाश व्यवस्था कराई जाएगी। रोड डायवर्सन कर गाड़ियों को डगमगपुर के रास्ते भेजा जाए। श्रद्धालुओं को रास्ते को कोई परेशानी ना हो।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला क्षेत्र में पांच एंबुलेंस उपलब्ध कराने के साथ तीन कैंप लगाया जाएगा। अधिकारियों ने आश्रम के वरिष्ठ संत नारद महाराज से भी तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, ऐसे में व्यवस्था इस प्रकार होनी चाहिए कि श्रद्धालु दर्शन कर सकें और सुरक्षित अपने गंतव्य को रवाना हो जाएं। इस दौरान ऑपरेशन अपर पुलिस अधीक्षक आप सिंह, उपजिलाधिकार राजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार योगेंद्र शरण शाह, क्षेत्राधिकार मंजरी राव कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य, मौजूद रहे।