हलिया (मिर्ज़ापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र के बडौही गांव में गुरुवार की रात्रि में पशु पालक के 40 भेड़ो को चोर उठा ले गए जानकारी होने पर पशु पालक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है थाना क्षेत्र के बडौही गांव निवासी अमीन ने शुक्रवार की शाम थाने में तहरीर देकर बताया है की गुरुवार की रात्रि में मेरा 40 भेड़ो को कोई उठा ले गए है मै मध्य प्रदेश गया था मेरी पत्नी आसमा बेगम भेड़ो के बगल घर में सोइ थी सुबह जानकारी होने पर मुझे जानकारी की तब मै आकर सूचना दे रहा हूँ पुलिस तहरीर मिलने पर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया की पशु पालक के भेड़ो के चोरी होने की सूचना मिली है मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई किया जायेगा