गाजीपुर। गाजीपुर जिले के जंगीपुर थाना क्षेत्र में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बेलवा रसूलपुर कॉटन मिल तिराहे के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में समाजवादी पार्टी के नेता की मां चंद्रज्योति पाल समेत चार लोगों की जान चली गई, जबकि एक महिला की हालत गंभीर है।
जानकारी के मुताबिक, बलिया जिले के करनी गांव निवासी संजीत पाल (32) अपनी मौसी चंद्रज्योति पाल (70), बहन कुंती पाल (35) और तीन साल की भतीजी अस्मिता को लेकर मऊ में पूजा पाठ के लिए गए थे। पूजा के बाद सभी वापस लौट रहे थे।
रास्ते में जंगीपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर फोरलेन चौराहे के पास चंद्रज्योति और कुंती बाइक से उतरकर पैदल सड़क पार कर रही थीं। उसी समय वाराणसी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें और बाइक सवार संजीत व अस्मिता को टक्कर मार दी। इस भयानक टक्कर में मौके पर ही संजीत, चंद्रज्योति और अस्मिता की मौत हो गई। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान कुंती की भी मौत हो गई।
हादसे के बाद कार कुछ दूरी पर जाकर ट्रक से टकराकर रुक गई। मौके पर मौजूद लोगों ने भागने की कोशिश कर रहे कार चालक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
जंगीपुर थाना प्रभारी विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक चंद्रज्योति पाल के बेटे जितेंद्र पाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और कार चालक से पूछताछ की जा रही है।
इस हादसे से गांव और परिजनों में मातम का माहौल है।