लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि लागत घटानी होगी: आनंदीबेन
किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि लागत घटानी होगी: आनंदीबेन
एजेंसी    18 Sep 2025       Email   

कानपुर ....उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जैविक खेती को प्रोत्साहन देने की वकालत करते हुये कहा कि किसानो की आय दोगुनी करने के लिये कृषि लागत को कम करना होगा।
कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में गुरुवार को यहां चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 27वें दीक्षांत समारोह में कुल 649 छात्र-छात्राओं को उपाधियाँ प्रदान की गईं तथा 49 मेधावी छात्र-छात्राओं को कुल 63 पदक एवं पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 14 छात्र-छात्राओं को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, 14 को विश्वविद्यालय रजत पदक, 14 को विश्वविद्यालय कांस्य पदक तथा 21 छात्र-छात्राओं को प्रायोजित स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कानपुर के आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए 100 आंगनबाड़ी किटों का वितरण किया गया। साथ ही उन्होंने एक आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री को आंगनबाड़ी केंद्र एवं वहाँ अध्ययनरत बच्चों के हित में उत्कृष्ट कार्य करने पर मोमेंटो एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया।
राज्यपाल ने उपाधिधारियों से कहा कि वे अपने नवाचारों के माध्यम से देश की प्रगति में योगदान दें। उन्होंने वैज्ञानिकों से ‘श्रीअन्न’ (मिलेट्स) के क्षेत्रफल को बढ़ावा देने तथा छात्रों को अपने गाँवों एवं खेतों में जैविक एवं प्राकृतिक खेती अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि लागत घटानी होगी तथा गौ-आधारित प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना होगा। कृषि क्षेत्र में ड्रोन दीदी एवं कृषि सखियों का चयन भी उत्पादकता वृद्धि में सहायक होगा।
कार्यक्रम के अंतर्गत राज्यपाल द्वारा संबिलियन विद्यालय/माध्यमिक विद्यालय, कानपुर नगर, कानपुर देहात, रायबरेली एवं फतेहपुर के विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी 13 छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र, पुस्तकें, पेन, बैग एवं चॉकलेट भेंट की गईं। रावतपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को राजभवन से आई पुस्तकें भेंट की गईं तथा पाँच पुस्तकें जिला प्रशासन को भी दी गईं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा लिखित पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।
आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. एम.एल. जाट ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने दलहन, तिलहन एवं खाद्यान्न फसलों की 300 से अधिक प्रजातियाँ विकसित कर कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि मांग के अनुरूप शोध करना समय की आवश्यकता है तथा वैज्ञानिकों को जलवायु अनुकूल प्रजातियों के विकास और कृषि विविधीकरण पर विशेष बल देना चाहिए।
कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए शिक्षण, शोध एवं प्रसार कार्यों में किए गए नवाचारों की विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, विश्वविद्यालय बोर्ड सदस्य सुरेन्द्र मैथानी, अवधेश कुमार सिंह, विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार, विद्यार्थी, शिक्षक, जिला प्रशासन के अधिकारी, सभी अधिष्ठाता, निदेशक, विभागाध्यक्ष एवं संकाय सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, स्कूली बच्चे सहित अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।






Comments

अन्य खबरें

रुपया छह पैसे टूटा
रुपया छह पैसे टूटा

मुंबई.... अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुक्रवार को छह पैसे कमजोर हुआ और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 88.02 रुपये का बोला गया। लगातार दो कारोबारी दिवस की तेजी के बाद रुपये में गिरावट दर्ज की

रिलायंस इंडस्ट्रीज को दूसरी तिमाही में 22,092 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
रिलायंस इंडस्ट्रीज को दूसरी तिमाही में 22,092 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

मुंबई.... विविध क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की अग्रणी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में समेकित आधार पर 22,092 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो

रुपया एक ही दिन में 73 पैसे मजबूत
रुपया एक ही दिन में 73 पैसे मजबूत

मुंबई.... निजी एवं सार्वजनिक बैंकों की डॉलर बिकवाली से बुधवार को रुपये में 73 पैसे की जबरदस्त तेजी देखी गयी और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 88.08 रुपये का बिका। इससे पहले मंगलवार को भारतीय मुद्रा

देश का वाणिज्यिक निर्यात सितंबर में 6.75 प्रतिशत बढ़ कर 36.38 अरब डालर
देश का वाणिज्यिक निर्यात सितंबर में 6.75 प्रतिशत बढ़ कर 36.38 अरब डालर

नई दिल्ली...... अमेरिकी बाजार में बढ़ी चुनौतियों के बीच भारत का वाणिज्यिक निर्यात सितंबर महीने में सालाना आधार पर 6.75 प्रतिशत बढ़ कर 36.38 अरब डालर रहा जबकि स्वर्ण आयात में उछाल तथा अमेरिकी बाजार