लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

राहुल बोले, चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा
राहुल बोले, चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा
एजेंसी    19 Sep 2025       Email   

नई दिल्ली ....। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने लगातार दूसरे दिन वोट चोरी और वोट हटाने के मामले पर चुनाव आयोग को घेरा। उन्होंने शुक्रवार को कहा, चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चोरों को बचाता रहा। राहुल ने एक्स पर वीडियो क्लिप शेयर की। कैप्शन में लिखा सुबह 4 बजे उठो, 36 सेकेंड में 2 वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ, ऐसे भी हुई वोट चोरी! इससे पहले उन्होंने गुरुवार को इस मामले पर दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। कहा था कि मुख्य चुनाव आयुक्त वोट चोरी और वोट डिलीट करा रहे हैं। आरोपों के समर्थन में कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र के उन वोटरों को भी पेश किया, जिनके नाम हटाने की कोशिश की गई थी।
आयोग ने आरोपों का किया खंड़न
राहुल गांधी की वोट चोरी फैक्टरी प्रेस वार्ता के 30 मिनट के भीतर की चुनाव आयोग ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में इन्हें गलत बताया और इन आरोपों का खंडन किया था। चुनाव आयोग ने कहा था कि जैसा भ्रम प्रचारित किया जा रहा है। किसी भी आम आदमी के मत को ऑनलाइन हटाया नहीं जा सकता है। इसके लिए बकायदा प्रक्रिया है, जिसका पालन किया जाना आवश्यक है। जिसका भी वोट कटेगा उसे अपनी बात कहने का मौका दिया जाता है। बिना सुनवाई के विलोपन संभव ही नहीं है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को राहुल के जेन जी वाले बयान पर जवाब दिया। उन्होंने कहा, राहुल गांधी फ्रस्ट्रेशन में हैं, हताशा में हैं। वे कभी नरेंद्र मोदी की नकल करेंगे, कभी जेन जी की बात करेंगे। वे अर्बन नक्सल बनना चाहते हैं। भारत में अर्बन नक्सल के रूप में रिएक्ट करते हैं। सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, मैं आलंद चुनाव के पार्टी इन्चार्ज था, मुझे विश्वास था कि वह सीट भाजपा जीतेगी, क्योंकि कांग्रेस ने कभी वह सीट जीती ही नहीं थी। अगर वाकई वोट चोरी हुई है तो कांग्रेस को इलेक्शन कमीशन का धन्यवाद करना चाहिए, क्योंकि कांग्रेस ने आजादी के बाद पहली बार आलंद सीट जीती। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, मैंने पहले ही कहा है कि ये वोट चोरी का मामला नहीं है। राहुल गांधी का दिमाग चोरी हो गया है और जब दिमाग चोरी हो जाता है। तो इसी प्रकार की बाते लोग करते हैं। राहुल की देश के संविधान के प्रति कोई आस्था नहीं है। देश के संविधान में तैयारी की हुई सारी व्यवस्थाओं को ये नकारते हैं। 






Comments

अन्य खबरें

संस्कृत भाषा से जीवन शक्ति प्राप्त करती हैं कई भाषाएं - शंकराचार्य
संस्कृत भाषा से जीवन शक्ति प्राप्त करती हैं कई भाषाएं - शंकराचार्य

नयी दिल्ली.... शृंगेरी मठ के शंकाराचार्य श्री विधूशेखर भारती ने संस्कृत के प्रति गलत धारणाओं का खंडन करते हुए कहा है कि संस्कृत वह स्रोत है, जिससे असंख्य भाषाएं जीवन शक्ति प्राप्त करती

सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना स्पीकर को भेजा अवमानना नोटिस, बीआरएस विधायकों की अयोग्यता का मामला
सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना स्पीकर को भेजा अवमानना नोटिस, बीआरएस विधायकों की अयोग्यता का मामला

नई दिल्ली ... सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बीआरएस विधायकों के अयोग्यता मामले पर तेलंगाना के स्पीकर को अवमानना नोटिस जारी किया है। यह नोटिस, विधायकों की अयोग्यता पर फैसला लेने के निर्देश का पालन न करने

रुपया पांच पैसे मजबूत
रुपया पांच पैसे मजबूत

मुंबई.... अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुक्रवार को 4.75 पैसे की मजबूती के साथ 88.66 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले लगातार दो कारोबारी दिवस पर भारतीय मुद्रा कमजोर हुई थी। गुरुवार को

दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन तंत्र हो रहा मजबूत : रेखा गुप्ता
दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन तंत्र हो रहा मजबूत : रेखा गुप्ता

लीड नयी दिल्ली.... दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के स्वच्छ तथा आधुनिक सार्वजनिक परिवहन तंत्र को और मजबूत बनाते हुए आज दिल्ली के इलेक्ट्रिक बस बेड़े में 50 नयी