लंदन.... अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ब्रिटेन का दूसरा दौरा काफी व्यस्त रहा और उनके सम्मान में किंग चार्ल्स ने शाही भोज का आयोजन किया। श्री ट्रंप प्रधानमंत्री स्टारमर के साथ बैठक करेंगे और विपक्ष के नेता केमी बेडेनोच से भी मुलाकात की उम्मीद है।
बीबीसी के अनुसार वह ब्रिटेन की ओर से दूसरी बार राजकीय यात्रा निमंत्रण पाने वाले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति हैं जिसे उन्होंने "अद्वितीय सौभाग्य" बताया और किंग चार्ल्स को संबोधित करते हुए कहा " आपके लिये और आपके देश के प्रति मेरे मन में ढेर सारा सम्मान है।"
अपने जीवन का सबसे बड़ा सम्मान बताते हुये श्री ट्रंप ने मजाकिया लहजे में कहा "शायद यह आखिरी बार हो कि किसी अमेरिकी राष्ट्रपति को दूसरी बार आमंत्रित किया गया हो।"
राजकीय भोज के अपने भाषण में उन्होंने दोनों देशों के विशेष संबंधों की सराहना करते हुये कहा कि दोनों देश इतिहास, भाषा और संस्कृति, परंपरा, वंश और कई चीजों से जुड़े हैं।
इस अवसर पर किंग चार्ल्स ने कहा कि यह समारोह ब्रिटेन-अमेरिका संबंधों के नवीकरण के रूप में है और यह "हमारी मित्रता में अटूट विश्वास" और "स्वतंत्रता एवं स्वतंत्रता के प्रति साझा प्रतिबद्धता है। ब्रिटेन-अमेरिकी संबंधों पर बात करते हुये उन्होंने कहा कि हमारे लोगों ने उन मूल्यों के लिए एक साथ लड़ाई लड़ी और अपनी जान दे दी, जिन्हें हम प्रिय मानते हैं।"
उन्होंने कहा, "इस समय जब अत्याचार एक बार फिर यूरोप के लिए खतरा बन गया है तो हम और हमारे सहयोगी यूक्रेन के समर्थन में, जंग को रोकने और शांति सुनिश्चित करने के लिए एक साथ खड़े हैं।"
उन्होंने श्री ट्रंप, उनकी पत्नी श्रीमती मेलानिया और अमेरिका के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशी की कामना की। इससे पहले श्री ट्रंप ने क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के मकबरे पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस राजयकीय भोज में शाही परिवार और अमेरिकी प्रशासन के सदस्य भी मौजूद रहे और कुल मिलाकर इसमें 160 लोगों ने हिस्सा लिया।
बैंक्वेट हॉल में ब्रिटिश प्रधानमंत्री सर कीर स्टारमर, विदेश सचिव यवेट कूपर, पूर्व विदेश सचिव डेविड लैमी, एनवीडिया के सीईओ जेन्सन हुआंग और ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन, ब्लैकस्टोन के सीईओ स्टीव श्वार्टज़मैन और मीडिया दिग्गज रूपर्ट मर्डोक जैसे दिग्गज मौजूद रहे। अमेरिका की ओर से अपनी पत्नी जीनेट रुबियो के साथ विदेश मंत्री मार्को रुबियो, अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और यूएस मास्टर्स विजेता गोल्फर निक फाल्डो थे।