मुंबई,...वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स लिमिटेड बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म 'कंगन माई के' की शूटिंग उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के विभिन्न रमणीय स्थलों पर शूटिंग कर पूरी कर ली गयी है।
जाने-माने फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार द्वारा बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म 'माई के कंगन' पारिवारिक और सामाजिक फ़िल्म है। इस फिल्म में माही श्रीवास्तव की अहम भूमिका है।इस फिल्म को लेकर के माही श्रीवास्तव काफी रोमांचित हैं।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स लिमिटेड बैनर के तले भव्य पैमाने पर बनाई जा रही इस फ़िल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सह-निर्मात्री निवेदिता कुमार हैं। निर्देशक पराग पाटिल हैं। मुख्य कलाकार माही श्रीवास्तव, अवधेश मिश्रा, विनीत विशाल, अनीता रावत, पुष्पेंद्र कुमार, आईसी मौर्य, पूजा दुबे, सोनी राज, स्वीटी ओझा, सेता पांडे, रितिक दास हैं। संगीतकार ओम झा, लेखक अरबिन्द तिवारी एवं राकेश त्रिपाठी, डीओपी आर आर प्रिंस, एक्शन मास्टर हीरालाल यादव, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, आर्ट डायरेक्टर मिलिंद सिंह, स्टिल फोटोग्राफर राम किशन, कॉस्टयूम डिजाइनर नानू फैशन डिजाइनर हैं।