मुंबई,.... होम्बले फिल्म्स की फिल्म कंताराः चैप्टर 1 का ट्रेलर , 22 सितंबर को रिलीज होगा।
होम्बले फिल्म्स की कंताराः चैप्टर 1 इस समय भारतीय सिनेमा की सबसे ज़्यादा सुर्खियों में रहने वाली फिल्म है, जिसका बेसब्री से दर्शकों द्वारा इंतज़ार किया जा रहा है। यह फिल्म असल में अपनी घोषणा के समय से ही चर्चा में बनी हुई है। वहीं अब, सभी का इंतज़ार खत्म होने वाला है क्योंकि फिल्म का इसका लंबे समय से मच अवेटेड ट्रेलर आखिरकार रिलीज होने जा रहा है।
मेकर्स ने आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है कि कंताराःचैप्टर 1 का ट्रेलर 22 सितंबर को रिलीज होने वाला है।इस मेगा अनाउंसमेंट को करने के लिए मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक दमदार पोस्टर शेयर किया है, जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है,22 सितंबर #कंतारा चैप्टर 1 की दुनिया की एक झलक पाएं और देखें एक लीजेंड का उदय।#कंताराचैप्टर 1 ट्रेलर आएगा 22 सितंबर को दोपहर 12:45 बजे।
यह फिल्म दो अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी।