लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

लखनऊ में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत
लखनऊ में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत
एजेंसी    30 Sep 2025       Email   

लखनऊ .... लखनऊ नगर निगम ने मंगलवार को स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए तीन नई पहलें एक साथ शुरू कीं हैं।
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और जनपद प्रभारी सुरेश खन्ना ने अकबरनगर स्थित शक्ति वन में पौधारोपण कर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने 51 नई ईवी गाड़ियों तथा आस्था एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई। आस्था एक्सप्रेस नवरात्रि के बाद पूजा सामग्री और विसर्जन के लिये प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं के निस्तारण के लिए घर-घर जाएगी। इन्हें बुलाने के लिए नगर निगम ने टोल फ्री नंबर 1533 सहित कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।
इस मौके पर मंत्री खन्ना ने कहा, “हर नागरिक अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाए, यही सच्चा सम्मान है।” महापौर सुषमा खर्कवाल ने भी लोगों से अपील की कि वे इस अभियान से जुड़कर लखनऊ को और हरा-भरा बनाएँ। उन्होंने कहा कि आस्था एक्सप्रेस गाड़ियाँ विशेष रूप से नवरात्रि के बाद घरों से पूजन सामग्री और विसर्जन हेतु प्रयोग की जाने वाली वस्तुएँ इकट्ठा करेंगी।
उन्होंने कहा कि जोन-2, 5 और 8 में लॉयन इंवायरो प्राइवेट लिमिटेड ने दो-दो गाड़ियाँ लगाई हैं। जोन-1, 3, 4, 6 और 7 में लखनऊ स्वच्छता अभियान द्वारा चार गाड़ियाँ तैनात की गई हैं। इन गाड़ियों को घर बुलाने के लिए नगर निगम के टोल फ्री नंबर: 1533, नगर निगम कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9219902911, 9219902912, 9219902913, 9219902914 और लॉयन इंवायरो हेल्पलाइन (जोन 2, 5, 8) के लिए 1800-2026-172 तथा लखनऊ स्वच्छता अभियान (जोन 1, 3, 4, 6, 7): 1800-123-4999, 1800-2026-172 टोल फ्री नम्बर पर फोन किया जा सकता है।
इस दौरान शक्ति वन में ढाई सौ से अधिक पौधे लगाए गए, जिनमें हरिशंकरी, फाइकास रिजिनेल्ड, प्लुमेरिया रूब्रा और रेडरमाचेरा जैसे पौधे शामिल रहे। वहीं नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि इन गाड़ियों से सड़क सफाई की गति बढ़ेगी और कचरा प्रबंधन में सुधार होगा। इस बाबत नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि पौधारोपण, आस्था एक्सप्रेस और ईवी गाड़ियों की यह संयुक्त पहल लखनऊ को और स्वच्छ तथा हरा-भरा बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।






Comments

अन्य खबरें

रुपया छह पैसे टूटा
रुपया छह पैसे टूटा

मुंबई.... अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुक्रवार को छह पैसे कमजोर हुआ और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 88.02 रुपये का बोला गया। लगातार दो कारोबारी दिवस की तेजी के बाद रुपये में गिरावट दर्ज की

रिलायंस इंडस्ट्रीज को दूसरी तिमाही में 22,092 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
रिलायंस इंडस्ट्रीज को दूसरी तिमाही में 22,092 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

मुंबई.... विविध क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की अग्रणी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में समेकित आधार पर 22,092 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो

रुपया एक ही दिन में 73 पैसे मजबूत
रुपया एक ही दिन में 73 पैसे मजबूत

मुंबई.... निजी एवं सार्वजनिक बैंकों की डॉलर बिकवाली से बुधवार को रुपये में 73 पैसे की जबरदस्त तेजी देखी गयी और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 88.08 रुपये का बिका। इससे पहले मंगलवार को भारतीय मुद्रा

देश का वाणिज्यिक निर्यात सितंबर में 6.75 प्रतिशत बढ़ कर 36.38 अरब डालर
देश का वाणिज्यिक निर्यात सितंबर में 6.75 प्रतिशत बढ़ कर 36.38 अरब डालर

नई दिल्ली...... अमेरिकी बाजार में बढ़ी चुनौतियों के बीच भारत का वाणिज्यिक निर्यात सितंबर महीने में सालाना आधार पर 6.75 प्रतिशत बढ़ कर 36.38 अरब डालर रहा जबकि स्वर्ण आयात में उछाल तथा अमेरिकी बाजार