नयी दिल्ली... कांग्रेस ने पंजाब की तरन-तारन विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए श्री करणवीर सिंह बुर्ज को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
पार्टी की एक विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तरन-तारन सीट पर उपचुनाव के लिए श्री बुर्ज को उम्मीदवार बनाने का अनुमोदन किया है।
यह सीट आम आदमी पार्टी के विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के कारण गत जून से खाली है। आम आदमी पार्टी पहले ही पूर्व विधायक हरमीत सिंह संधू को इस सीट से उतारने की घोषणा कर चुकी है। वह तरन-तारन सीट से साल 2002 में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में और उसके बाद 2007 और 2012 में शिरोमणि अकाली दल के टिकट पर चुनाव जीते थे।
चुनाव आयोग ने अभी इस सीट पर उपचुनाव की तिथि घोषित नहीं की है।