मुंबई,.... अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया मंगलवार को 3.25 पैसे टूटकर 88.7725 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।
भारतीय मुद्रा पिछले कारोबारी दिवस पर 4.50 पैसे की मजबूती के साथ 88.74 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी।
रुपया आज 1.50 पैसे चढ़कर 88.7250 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और दिनभर सीमित दायरे में रहा। इसका दिन का उच्चतम स्तर 88.72 रुपये प्रति डॉलर और निचला स्तर 88.79 रुपये प्रति डॉलर रहा।
शेयर बाजार की तेजी से रुपये को समर्थन मिला जिससे इसकी गिरावट सीमित रही।