नवा रायपुर..... प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यहां के सत्य साईं संजीवनी बाल हृदय अस्पताल में हृदय रोगों के सफल ऑपरेशन वाले बच्चों के साथ बातचीत की।
श्री मोदी ने उन बच्चों के साथ बातचीत की, जिनका हृदय रोगों का सफल ऑपरेशन हो चुका है और अब वे खेलों में अपना दिल लगा रहे हैं।
एक लाभार्थी ने कहा, “ मैं हॉकी की चैंपियन हूं, मैंने हॉकी में पांच मेडल जीते हैं, मेरे स्कूल में मेरी जांच हुई थी तो मुझे पता चला था कि मेरे दिल में छेद हैं, तो मैं यहां पर आई, तो मेरा ऑपरेशन हुआ, तो यहां पर मैं अब खेल पाती हूं, हॉकी।”
लाभार्थी बच्चों ने प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में अपनी इक्छाएं बतायीं और यह भी बताया कि वे बड़े होकर क्या बनाना चाहते हैं।