नयी दिल्ली.... दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रेखा गुप्ता सरकार को घेरते हुये कहा है कि अब बहाने नहीं ,जनता को साफ़ हवा चाहिए।
दिल्ली के प्रदूषण पर श्री गांधी ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया पर लिखा "साल दर साल दिल्ली की हवा ज़हरीली होती जा रही है, लेकिन भाजपा सरकारें बस बहाने बनाती हैं। अब तो केंद्र और दिल्ली - दोनों जगह उनकी ही सरकार है। अब बहाने नहीं, जनता को साफ़ हवा चाहिए।"
गौरतलब है कि रविवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इसी मामले में गहरी चिंता व्यक्त करते हुये केंद्र एवं राज्य सरकारों से समन्वित कार्रवाई की तत्काल अपील की थी।
श्रीमती वाड्रा ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दमघोंटू वायु प्रदूषण को देखते हुये इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और उसे कम करने की अपील की थी।
श्री गांधी ने कहा "इस शहर पर प्रदूषण का जबदस्त आवरण है। अब समय आ गया है कि हम सभी एकजुट होकर इस बारे में कुछ करें।"
इस बीच दिल्ली कांग्रेस द्वारा भी दिल्ली वासियों को प्रदूषण से बचाने के लिए मास्क देने की पहल की घोषणा की गई है। यह कदम श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा और श्री राहुल गांधी के बयान के बाद उठाया गया है।
दिल्ली कांग्रेस 4 नवंबर को सभी 70 विधानसभा में मास्क का वितरण करेगी। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव के निर्देशानुसार दिल्ली के सभी 14 जिलों की 70 विधानसभाओं में मास्क वितरण किया जाएगा।
गौरतलब है कि सोमवार सुबह दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 316 दर्ज किया गया। इसमें 28 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' बताई गई, जहां यह 300 से ऊपर था।