नयी दिल्ली.... कृषि उपज कारोबार में अग्रणी अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड किसानों के योगदान और मेहनत को सम्मानित करने के लिए कंपनी हिमाचल प्रदेश के अपने तीन प्रमुख खरीद केंद्रों रोहड़ू, रामपुर और सैंज इस सप्ताह विशेष सम्मान समारोह आयोजित करेगी।
कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि ने इस वर्ष हिमाचल प्रदेश के किसानों से 22 हजार टन सेब की ऐतिहासिक खरीद की है। पिछले वर्ष यह मात्रा करीब 15 हजार टन थी।
यह आयोजन अदाणी एग्री फ्रेश के 19 साल के इतिहास में पहली बार हो रहा है। कार्यक्रम में किसानों को टी-शर्ट, प्रमाणपत्र और पुरस्कार दिए जाएंगे। इन्हें उच्च गुणवत्ता और अधिक उत्पादन जैसी श्रेणियों में सम्मानित किया जाएगा।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि अदाणी एग्री फ्रेश का उद्देश्य केवल सेब खरीदना नहीं, बल्कि किसानों की मेहनत को पहचान देना है। हिमाचल के किसान कंपनी के साझेदार हैं और यह समारोह उनके समर्पण का उत्सव है।