नयी दिल्ली.... देश के विमानन क्षेत्र में जुलाई-सितंबर की तिमाही में गिरावट दर्ज की गयी और लगातार तीन महीने हवाई यात्रियों की संख्या में सालाना आधार पर कमी आयी है।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों में बताया गया है कि सितंबर में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 2.95 प्रतिशत घटकर 126.43 लाख रह गयी। इससे पहले अगस्त में यह 1.40 प्रतिशत घटकर 129.47 लाख और सितंबर में 126.05 लाख रह गयी थी।
पूरे साल के दौरान जनवरी से सितंबर तक हवाई यात्रियों की संख्या पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 4.12 प्रतिश बढ़कर 12 करोड़ 33 लाख 70 हजार पर पहुंच गयी।
सितंबर में इंडिगो की उड़ानों में 81.27 लाख यात्रियों ने सफर किया और उसकी बाजार हिस्सेदारी 64.3 प्रतिशत रही। एयर इंडिया समूह की बाजार हिस्सेदारी 27.4 प्रतिशत (34.67 लाख यात्री) रही। अकासा एयर 5.3 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर और स्पाइसजेट 1.9 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही। अन्य सभी विमान सेवा कंपनियों की बाजार हिस्सेदारी एक प्रतिशत से कम दर्ज की गयी।
भरी सीटों के अनुपात (पीएलएफ) के मामले में सितंबर में 91.8 प्रतिशत के साथ अकासा एयर पहले स्थार पर रही। स्पाइसजेट 84.6 फीसदी के साथ दूसरे और इंडिगो 81.5 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रही। टाटा समूह के स्वामित्व वाले एयर इंडिया समूह (एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस) पीएलएफ के मामले में 79.4 प्रतिशत के साथ चौथे और क्षेत्रीय एयरलाइंस फ्लाई91 पचहत्तर प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर रही।
उल्लेखनीय है कि देश में हवाई यात्रियों की संख्या मार्च के बाद मासिक आधार पर लगातार घटते हुए 145.42 लाख से जुलाई में 126.05 लाख पर आ गयी थी। हालांकि सालाना आधार पर गिरावट जुलाई से शुरू हुई है।