नई दिल्ली... आज जब राष्ट्र हमारे राष्ट्रीय गीत, वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहा है, उत्तर रेलवे के अधिकारियों और यात्रियों ने अपने जोन में विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन में भाग लिया। नई दिल्ली स्थित बड़ौदा हाउस मुख्यालय में, इस कार्यक्रम का नेतृत्व उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक, श्री मोहित चंद्रा ने किया।
इस अवसर पर देशभक्ति की एक प्रबल भावना देखने को मिली, जब रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने देश की विरासत और एकता का जश्न मनाते हुए इस प्रतिष्ठित राष्ट्रगान को गाया। इसके साथ ही, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर, दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम), श्री पुष्पेश रमन त्रिपाठी ने सामूहिक वंदे मातरम गायन का नेतृत्व किया। स्टेशन पर आयोजित इस कार्यक्रम में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी और यह अवसर सभी के लिए एक यादगार और हृदयस्पर्शी अनुभव बन गया। राष्ट्रव्यापी पहल के तहत, उत्तर रेलवे के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत सभी प्रमुख स्टेशनों और चुनिंदा चलती ट्रेनों में वंदे मातरम गान बजाया गया। यात्रियों के साथ-साथ रेलकर्मियों ने भी इस देशभक्तिपूर्ण प्रदर्शन में भाग लिया और राष्ट्र के प्रति एकता और समर्पण की भावना को सुदृढ़ किया।
वर्ष 2025 में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे हो गए हैं । बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा रचित हमारा राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ अक्षय नवमी के पावन अवसर, जोकि उस वर्ष 7 नवंबर 1875 को पड़ी थी, लिखा गया था।