लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

बंगलादेश अशांति का भारत में असर, हिन्दू युवक की हत्या से देश के विभिन्न हिस्सों में आक्रोश की लहर
बंगलादेश अशांति का भारत में असर, हिन्दू युवक की हत्या से देश के विभिन्न हिस्सों में आक्रोश की लहर
एजेंसी    23 Dec 2025       Email   

नयी दिल्ली .... पड़ोसी राष्ट्र बंगलादेश में हालिया अशांति के बीच हिन्दू युवक की पीट-पीटकर हुई हत्या और नयी दिल्ली में बंगलादेश उच्चायोग के कांसुलर और वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिए जाने की घटनाओं पर तीखी प्रतिक्रियास्वरूप मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में बंगलादेश उच्चायोग के बाहर तथा देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन किये गये।
बंगलादेश में छात्र नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद भड़के विरोध प्रदर्शन के दौरान ही ईशनिंदा की अफवाहों के बीच एक हिन्दू युवकदीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी और उसके शव को पेड़ से लटकाकर जला दिया गया था। इस दिल दहला देने वाली घटना के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद(विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ता आज बड़ी संख्या में नयी दिल्ली में बंगलादेश उच्चायोग के बाहर इकट्ठा हुए और बंगलादेश की सरकार से अल्पसंख्यकों की रक्षा करने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ किया गया।
पिछले हफ़्ते 17 दिसंबर को, भारतीय उच्चायोग ने उस्मान हादी की गोलीबारी के बाद एक दिन के लिये अपनी वीज़ा सेवाएं निरस्त कर दी थीं। यह तब हुआ जब 'जुलाई ओइक्या' के बैनर तले प्रदर्शनकारियों ने भारतीय उच्चायोग को घेरने की योजना की घोषणा की थी। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि हादी के हत्यारे भारत भाग गये थे। साथ ही वे पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की वापसी की मांग भी कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने शुरुआती पुलिस बैरिकेड तोड़ दिये थे। बाद में उन्होंने ढाका के गुलशन इलाके में भारतीय उच्चायोग के बाहर धरना दिया। वीज़ा केंद्र अगले दिन फिर से खोल दिया गया था। भारतीय उच्चायोग ने हालांकि सोमवार को कहा कि वह ढाका, खुलना, सिलहट और राजशाही में वीज़ा केंद्र चलाना जारी रखे हुए है, क्योंकि कई वीज़ा आवेदक गंभीर बीमारियों के इलाज के लिये भारत जा रहे हैं। इन मानवीय ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए बदलती सुरक्षा स्थिति के बावजूद वीज़ा सेंटर खुला हुआ है तथा सुरक्षा स्थिति में सुधार के बाद बांग्लादेश में सभी वीज़ा आवेदन केंद्र खोल दिये जायेंगे।
तेजी से बदले राजनयिक घटनाक्रम में कल नयी दिल्ली में बंगलादेश उच्चायोग ने अनिश्चितकाल के लिये वीज़ा जारी कररने पर रोक लगा दी। उच्चायोग के दरवाज़े पर लगाये गये एक नोटिस में यह जानकारी दी गयी। बंगलादेश ने 'सुरक्षा चिंताओं और किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने की ज़रूरत' का हवाला देते हुए अगले आदेश तक अस्थायी रूप से सभी सेवाएं निलंबित कर दी हैं।
लोकतांत्रिक और मानवीय अधिकारों के संरक्षण और संवर्धन के लिए काम करने वाले दिल्ली के संगठन सेंटर फॉर डेमॉक्रेसी, प्लयूरालिज्म एंड ह्यूमन राइट्स ने बंगलादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की उन्मादी भीड़ के हाथों हत्या को वहां मानवाधिकार और न्यायतंत्र की स्तब्धकारी विफलता बताया है।संगठन की अध्यक्ष डॉ प्रेरणा मल्होत्रा ने एक बयान में कहा है, “ भीड़ के हाथों दीपू चन्द्र दास की पीट-पीट कर की गयी, यह हत्या अपवाद नहीं है। यह हिन्दुओं एवं अन्य अल्पसंख्यकों के विरुद्ध बढ़ती और अत्यन्त चिन्ताजनक हिंसा-प्रवृत्ति का ही एक भाग है, जो अगस्त 2024 में पूर्ववर्ती सरकार के अपदस्थ होने के पश्चात् और अधिक तीव्र हुई है। ”
बयान में विश्वसनीय रिपोर्टों के हवाले से कहा गया कि 2024 में बंगलादेश में हिन्दुओं के विरुद्ध हिंसा की लगभग 2,200 घटनाएं दर्ज की गयीं, जो वर्ष 2023 में वहां ऐसी 302 तथा 2022 की मात्र 47 घटनाओं की तुलना में अत्यधिक वृद्धि को दर्शाती हैं। इन घटनाओं में शारीरिक हमले, धमकियां, मन्दिरों को अपवित्र करने तथा भीड़-आधारित आक्रमण की घटनाएं शामिल हैं।
पंजाब में पंजाबी हिंदू समूह ने बंगलादेश में धार्मिक घृणा के कारण हिंदू युवक की हत्या की निंदा करते हुए पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। यह निर्णय समूह के अध्यक्ष महंत रविकांत मुनि की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित समूह की राज्य स्तरीय बैठक में लिया गया। बैठक के दौरान, सदस्यों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे भयावह, अमानवीय और मानवता की अंतरात्मा पर कलंक बताया। समूह ने पंजाब के सभी तहसीलों और उप-तहसीलों में 25 दिसंबर को दोपहर सवा बारह बजे विरोध प्रदर्शन करने का संकल्प लिया। विरोध प्रदर्शन के तहत, बंगलादेश सरकार के पुतले जलाये जाएंगे, ताकि हिंदुओं की रक्षा करने में उसकी कथित विफलता के प्रति कड़ा विरोध दर्ज कराया जा सके। इसके अलावा, राष्ट्रपति और संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपे जाएंगे।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बेकबागन इलाके में बंगलादेश उप उच्चायोग के बाहर उस समय तनाव बढ़ गया, जब विरोध-प्रदर्शन पुलिस के साथ झडपों में बदल गया, जिससे मध्य और दक्षिण कोलकाता के कुछ हिस्सों में लोगों को थोड़ी हिंसा, गिरफ्तारियां और यातायात जाम का सामना करना पड़ा। विहिप, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और हिंदू जागरण मंच सहित संघ परिवार से जुड़े कई संगठनों ने बंगलादेश उप उच्चायोग तक मार्च का आह्वान किया, लेकिन उप उच्चायोग पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उन्हें रोक दिया। प्रदर्शनकारी ज्ञापन सौंपने के लिए मिशन तक जाने पर अड़े रहे लेकिन पुलिस ने बार-बार घोषणा की कि बंगलादेश उप उच्चायोग के बाहर कोई भी जमावड़ा गैरकानूनी है और उनसे तितर-बितर होने और बैरिकेड से दूर जाने का आग्रह किया।
पुलिस ने जैसे ही उन्हें आगे बढ़ने से रोकने की कोशिश की, स्थिति तेजी से अराजकता में बदल गई। प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच बार-बार झड़पें हुईं। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई प्रदर्शनकारी घायल हो गये और कई लोगों को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए जाने के दौरान प्रदर्शनकारी जेल वैन की छतों पर चढ़ गए। विरोध-प्रदर्शन के कारण बेकबागन और पार्क सर्कस के कुछ हिस्सों में अस्थायी रूप से ट्रैफिक जाम हो गया।
उत्तर प्रदेश के काशी में हिंदू जनजागृति समिति के सदस्यों, अधिवक्ताओं, व्यापारिक और अन्य संगठनों ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी आलोक वर्मा को सौंपा। ज्ञापन में हिंदू-विरोधी हिंसा रोकने के लिए केंद्र सरकार से बंगलादेश पर आर्थिक, व्यापारिक तथा राजनैतिक प्रतिबंध लगाने तथा वहां के कट्टरपंथी गुटों के विरुद्ध कठोर सैन्य कार्रवाई की मांग भी उठायी गयी।
उत्तराखंड के रामनगर में रानीखेत रोड पर विश्व हिंदू परिषद् (विहिप) एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बंगलादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए उसका पुतला दहन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार से इस पूरे मामले में कड़ा रुख अपनाने और बंगलादेश सरकार पर दबाव बनाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने दो टूक कहा कि जिहादी मानसिकता के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहेगा और हिन्दू समाज की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए वे सड़क से संसद तक आवाज उठाते रहेंगे।
राजस्थान के सूरतगढ़ में विहिप ने बंगलादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में रोष मार्च निकाला। यह मार्च तहसील चौराहे से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक तक निकाला गया, जहां प्रदर्शनकारियों ने बंगलादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया और नारे लगाये।जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन ने आज जम्मू और राजौरी में प्रदर्शन करते हुए केन्द्र सरकार से बंगलादेश में अल्पसंख्यकों की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये तत्काल कड़े राजनयिक कदम उठाने की मांग की। एसोसिएशन ने विशाल विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में अधिव्क्ताओं ने भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने बंगलादेशी हिंदुओं की सुरक्षा की जोरदार मांग वाले बैनर हाथों में ले रखे थे। उन्होंने जम्मू में अवैध रूप से बसे बंगलादेशियों और रोहिंग्या प्रवासियों को तत्काल निकाले जाने की मांग उठाई। शिव सेना डोगरा फ्रंट ने भी इस दुखद हत्या के विरोध में जम्मू के रानी पार्क में प्रदर्शन किया। इसी तरह विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राजौरी के पंजा चौक पर प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने बंगलादेशी अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस का पुतला जलाया और जोरदार नारेबाज़ी की।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बंगलादेश से मिली उन रिपोर्टों पर चिंता व्यक्त की जिनमें कहा गया है कि वहां हिंदू महिलाएं सिंदूर लगाकर स्वतंत्र रूप से घूमने में डर रही हैं। सुश्री महबूबा ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि हालांकि यह मुद्दा 'गंभीर' है, लेकिन भारतीय नेतृत्व बंगलादेशी अधिकारियों के साथ इस मामले को उठाने में नैतिक दुविधा का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि बंगलादेश से आने वाली खबरें, जिनमें कहा गया है कि हिंदू महिलाएं सिंदूर लगाकर स्वतंत्र रूप से घूमने में डर रही हैं, अत्यंत विचलित करने वाली हैं।






Comments

अन्य खबरें

यूएई से वांछित भगोड़े रितिक बजाज को भारत लाया गया
यूएई से वांछित भगोड़े रितिक बजाज को भारत लाया गया

नयी दिल्ली.... केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से वांछित भगोड़े अपराधी रितिक बजाज को इंटरपोल की सहायता से वापस लेकर यहां पहुंची। सीबीआई ने आज यह जानकारी दी है।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर भारत ने जताई चिंता
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों को लेकर भारत ने जताई चिंता

नई दिल्ली ... भारत में बांग्लादेश उच्चायोग के सामने कथित प्रदर्शन को लेकर विदेश मंत्रालय ने स्थिति स्पष्ट की है। मंत्रालय ने बांग्लादेश के कुछ मीडिया संस्थानों पर भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाते हुए

सोनिया बोलीं, सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चलाया
सोनिया बोलीं, सरकार ने मनरेगा पर बुलडोजर चलाया

नई दिल्ली ..... विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल यानी जी राम जी ने लोकसभा और राज्यसभा से पास होने के दो दिन बाद कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

क्रिसमस और नए साल पर भी सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई : सीजेआई सूर्यकांत
क्रिसमस और नए साल पर भी सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई : सीजेआई सूर्यकांत

नई दिल्ली .... भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने शुक्रवार को कहा कि वे क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के पहले दिन 22 दिसंबर को अत्यावश्यक मामलों की सुनवाई के लिए बैठने को तैयार हैं। तत्काल मामलों