नयी दिल्ली.... कांग्रेस ने कहा है कि उत्तराखंड में ऋषिकेश के अंकिता भंडारी हत्याकांड के मामले में भाजपा के बड़े नेता का नाम आने से यह मामला और गंभीर हो गया है इसलिए उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में केंद्रीय जांच ब्यूरो-सीबीआई से इस प्रकरण की व्यापक जांच करायी जानी चाहिए।
उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा का 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा खोखला साबित हो रहा है और उसके शासन में उत्तराखंड में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो दिखाया, जिसमें खुद को भाजपा के एक पूर्व विधायक की पत्नी बताने वाली एक महिला दावा करती है कि उसके पति की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग है, जिसमें अंकिता भंडारी की हत्या का उल्लेख है। यह ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑडियो में पूर्व विधायक कह रहा है कि भाजपा प्रभारी अंकिता से संबंध बनाने का दबाव बना रहा था।
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के नाम सामने आने से पूरी भाजपा सरकार उन्हें बचाने में जुटी है और खामोश है। राज्य सरकार ने मामले को दबाने की पूरी कोशिश की है इसीलिए अंकिता के लापता होने के बाद उसका शव मिलने से पहले ही उसके कमरे को बुलडोजर से तोड़ दिया गया और बिस्तर को जलाने की कोशिश हुई। उन्होंने कहा कि यह पूरी कार्रवाई सबूतों को नष्ट करने की साजिश का हिस्सा थी। उनका सवाल था कि यदि कार्रवाई करनी ही थी, तो होटल मालिक के निजी आवास पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
श्री गोदियाल ने उत्तराखंड सरकार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता का दुरुपयोग कर इस मामले को दबाने और प्रभावशाली लोगों को बचाने की कोशिश की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में गठित एसआईटी ने निष्पक्ष जांच करने की बजाय गवाहों को डराने का काम किया।
उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए कहा कि इसकी जांच उच्चतम न्यायालय के वर्तमान या सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई से कराई जाए, ताकि किसी भी तरह का दबाव जांच को प्रभावित न कर सके। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अगले 10-12 दिनों में उत्तराखंड सरकार सीबीआई जांच की संस्तुति नहीं करती, तो इस मुद्दे पर पार्टी बड़ा धरना-प्रदर्शन करेगी। उनका कहना था कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाना सिर्फ एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे समाज और महिला सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती, कांग्रेस इस लड़ाई को पूरी मजबूती से जारी रखेगी।