चुनार। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामघाट पर स्नान करने दोपहर 3.30 बजे श्रीनिवास उर्फ बाबू तिवारी(17) पुत्र विकास तिवारी निवासी मोहल्ला सद्दूपुर चुनार , अंशु तिवारी (9) पुत्र योगेश तिवारी निवासी कुंडा प्रतापगढ़, पनारु तिवारी (9) मुन्ना तिवारी निवासी मछली शहर जौनपुर गंगा में नहाते समय 4:00 बजे डूब गए। इन तीनों के साथ उमंग तिवारी9 पुत्र रमाकांत तिवारी निवासी मोहल्ला सद्दूपुर ने डूबते हुए देखा तो शोर मचाने लगा स्थानीय लोगों ने वही मल्लाहों को बुलाकर खोज बंजारी किया। तो पनारू तिवारी पुत्र मुन्ना तिवारी को बाहर निकाल कर तुरंत अस्पताल भेजा गया डॉक्टर ने चेक कर बताया कि मौत हो गई है।
बाकी दोनों का गोताखोरों द्वारा तलाश जारी है।
बताया जा रहा है कि श्रीनिवास उर्फ बाबू तिवारी अपने मां-बाप का इकलौता औलाद था। आज ही रिजल्ट आया था। संत थॉमस इंटर कॉलेज से हाई स्कूल का फर्स्ट क्लास पास किया था ।
अंशु तिवारी व पनारु तिवारी अपने ननिहाल आए हुए थे।
जो श्रीनिवास तिवारी के चाचा के लड़की के बच्चे थे जो साथ में नहाने चले गए नहाते वक्त घटना घट गई।
घटनास्थल पर चुनार नगर पालिका अध्यक्ष मंसूर अहमद, कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य क्राइम इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार यादव कस्बा चौकी इंचार्ज उदय नारायण मौर्य व सहीत नगर के गणमान्य लोग घाट पर उपस्थित है।
खबर लिखे जाने तक खोज में जारी है।