भोजपुरी फिल्मों और यूट्यूब से मशहूर हुए एक्टर दिलीप कुमार साहू को पुलिस ने ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। उन पर मुंबई के एक शख्स से साढ़े तीन लाख रुपये ठगने का आरोप है। बताया जा रहा है कि साहू ने क्रेडिट कार्ड स्वाइप के बदले कम कमीशन में कैश देने का झांसा देकर पैसे ऐंठे थे।
सिर्फ एक ही नहीं, साहू ने मुंबई के कांदिवली, गोरेगांव और कई इलाकों में भी इसी तरह की धोखाधड़ी की है। यूपी के कौशांबी में भी उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज हैं।
पुलिस ने उन्हें कौशांबी से गिरफ्तार कर 28 जून को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया। कोर्ट ने फिलहाल 1 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि इस ठगी में और भी लोग शिकार हुए हैं और आगे जांच जारी है।