लखनऊ। शुक्रवार को लखनऊ के एक सिनेमाहॉल में फिल्म 'मालिक' के टाइटल सॉन्ग का धमाकेदार लॉन्च इवेंट रखा गया। इस मौके पर फिल्म के लीड स्टार राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर भी पहुंचे। दोनों को देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ जमा थी। कलाकारों ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया और अपनी आने वाली फिल्म देखने की अपील की।
राजकुमार राव ने बताया कि यह फिल्म किसी असली किरदार पर आधारित नहीं है। उन्होंने कहा, "मुझे स्क्रिप्ट काफी पसंद आई, इसलिए मैंने फिल्म के लिए हां कर दी। मैंने पहले दर्शकों को कभी हंसाया, कभी रुलाया, लेकिन इस बार मैं ऐसा किरदार निभा रहा हूं जो दिल दहला देगा। यह मेरी पहली एक्शन फिल्म है और इसे करते हुए मुझे काफी मजा आया।"
वहीं, मानुषी छिल्लर ने कहा कि वो हमेशा से ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहती थीं जो उनके पुराने किरदारों से अलग हो। उन्होंने लखनऊ की तारीफ करते हुए कहा कि गाने का लॉन्च इसी शहर में होना उनके लिए बहुत खास है।
दोनों कलाकारों ने बताया कि गाना उन्होंने भी पहली बार इसी इवेंट में देखा। फिल्म 'मालिक' 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।