पटना। बिहार में अपराधियों का कहर लगातार जारी है। राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात गांधी मैदान थाना इलाके में अपराधियों ने कद्दावर उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज घटना से पूरे बिहार में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि गोपाल खेमका पटना के जाने-माने बिजनेसमैन थे। वह मगध अस्पताल के मालिक थे और बीजेपी विचारधारा से भी जुड़े माने जाते थे।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि 6 साल पहले गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गुंजन खेमका की हत्या वैशाली जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में हुई थी।
गोपाल खेमका की हत्या ने एक बार फिर बिहार में कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अपराधियों की तलाश जारी है।
कौन थे गोपाल खेमका?
गोपाल खेमका पटना के बड़े कारोबारियों में गिने जाते थे। उनके पास मगध अस्पताल के अलावा अन्य कई कारोबार भी थे। वह सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते थे और कई संगठनों से जुड़े हुए थे।
बेटे की हत्या के बाद पिता की इस तरह हत्या होना पूरे परिवार के लिए दोहरा सदमा है। अब देखना होगा कि पुलिस इस जघन्य वारदात का कब तक खुलासा कर पाती है और अपराधियों को कब तक पकड़ पाती है।