नयी दिल्ली.... केंद्र सरकार ने वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलों के विभाग की सचिव अनुराधा ठाकुर को रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय बोर्ड में निदेशक नामित किया है।
आरबीआई द्वारा शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, श्रीमती ठाकुर अजय सेठ की जगह लेंगी। उनकी नियुक्ति 24 जुलाई 2025 से प्रभावी हो गयी है। वह अगले आदेश तक पद पर बनी रहेंगी।
श्री सेठ को 24 जुलाई भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा-आई) का अध्यक्ष बनाया गया है।