लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

रूट का रिकॉर्डतोड़ शतक, इंग्लैंड को 75 रनों की बढ़त
रूट का रिकॉर्डतोड़ शतक, इंग्लैंड को 75 रनों की बढ़त
एजेंसी    25 Jul 2025       Email   

मैनचेस्टर.... जो रूट (नाबाद 121) की शानदार शतकीय पारी की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को चायकाल तक चार विकेट पर 433 रन बना लिये है और उसकी बढ़त 75 रनों की हो गई है।
भोजनकाल के बाद इंग्लैंड ने दो विकेट पर 332 रनों से आगे खेलना शुरु किया। ऑली पोप ने अभी अपने स्कोर में एक रन का इजाफा किया था कि वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें के एल राहुल के हाथों कैच आउट कराकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये हैरी ब्रूक (तीन) भी सुंदर का शिकार बने। इंग्लैंड ने चायकाल तक चार विकेट पर 433 रन बना लिये है और जो रूट 201 गेंदों में 121 रन और कप्तान बेन स्टोक्स 68 गेंदों में 36 रन बनाकर खेल रहे है।
इससे पहले इंग्लैंड ने कल के दो विकेट पर 225 रनों से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में जो रूट और ऑली पॉप ने जुझारू बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये। इस दौरान जो रूट ने 13 हजार रन पूरे कर लिये है और सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गये है। इंग्लैंड ने लंच तक दो विकेट पर 332 रन बना लिये थे।
पहले सत्र में 28 ओवर में 107 रन बने और एक भी विकेट इस सत्र में नहीं आया। कमाल का खेले हैं ऑली पोप और जो रूट। दोनों ने अर्धशतक पूरे कर लिए हैं और साझेदारी भी 100 से अधिक रनों की हो गई। भारत की ओर से रन आउट के मौके गंवाए गए, एक कैच छूटा लेकिन भारत यहां पर कुछ अलग करता दिखा है। नीची रहती गेंदों की वजह से रूट आगे निकलकर खेल रहे थे, जिसके बाद कीपर को ऊपर लाया गया और दोनों बल्‍लेबाजों को उनका प्‍लान बदलने पर मजबूर कर दिया गया।
भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने दो विकेट लिये। अंशुल काम्बोज और रवींद्र जडेजा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
जो रूट ने 121 रन की अपनी नाबाद शतकीय पारी के दौरान पोंटिंग को पीछे छोड़ा और दूसरे स्थान पर पहुंच गए। रूट के 157वें टेस्ट में 13380 रन हो गए हैं और उन्होंने भारत के राहुल द्रविड़ (164 टेस्ट, 13288), कैलिस (166 टेस्ट, 13289) और पोंटिंग (168 टेस्ट, 13378) को पीछे छोड़ दिया है। रूट से आगे अब सिर्फ भारत के सचिन तेंदुलकर (200 टेस्ट, 15921) हैं।
दूसरा सत्र भी एक तरह से इंग्‍लैंड के ही नाम रहा है, जहां पर रूट ने शतक लगाकर कई रिकॉर्ड धराशायी कर दिए। अब वह सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। इंग्‍लैंड ने इस सेशन 28 ओवर में 101 रन बनाए और इस बीच उनको दो विकेट भी गंवाने पड़े, जहां पर वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी ड्रिफ्ट का कमाल दिखाया। इस सेशन में चोट की वजह से बुमराह अधिक ओवर नहीं कर सके।






Comments

अन्य खबरें

रुपया छह पैसे टूटा
रुपया छह पैसे टूटा

मुंबई.... अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुक्रवार को छह पैसे कमजोर हुआ और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 88.02 रुपये का बोला गया। लगातार दो कारोबारी दिवस की तेजी के बाद रुपये में गिरावट दर्ज की

रिलायंस इंडस्ट्रीज को दूसरी तिमाही में 22,092 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
रिलायंस इंडस्ट्रीज को दूसरी तिमाही में 22,092 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ

मुंबई.... विविध क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की अग्रणी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में समेकित आधार पर 22,092 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो

रुपया एक ही दिन में 73 पैसे मजबूत
रुपया एक ही दिन में 73 पैसे मजबूत

मुंबई.... निजी एवं सार्वजनिक बैंकों की डॉलर बिकवाली से बुधवार को रुपये में 73 पैसे की जबरदस्त तेजी देखी गयी और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 88.08 रुपये का बिका। इससे पहले मंगलवार को भारतीय मुद्रा

देश का वाणिज्यिक निर्यात सितंबर में 6.75 प्रतिशत बढ़ कर 36.38 अरब डालर
देश का वाणिज्यिक निर्यात सितंबर में 6.75 प्रतिशत बढ़ कर 36.38 अरब डालर

नई दिल्ली...... अमेरिकी बाजार में बढ़ी चुनौतियों के बीच भारत का वाणिज्यिक निर्यात सितंबर महीने में सालाना आधार पर 6.75 प्रतिशत बढ़ कर 36.38 अरब डालर रहा जबकि स्वर्ण आयात में उछाल तथा अमेरिकी बाजार