लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

'एक पेड़ माँ के नाम' है एक जन आंदोलन- रेखा गुप्ता
एजेंसी    18 Sep 2025       Email   

नयी दिल्ली.... दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि 'एक पेड़ माँ के नाम' सिर्फ अभियान नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है।
श्रीमती गुप्ता ने आज यहां सेंट्रल रिज, पीबीजी पोलो ग्राउंड में आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में एक पौधा लगाने के बाद कहा "दिल्ली का हरित क्षेत्र 25 प्रतिशत बढ़ा है, जो अन्य सभी प्रदेशों में सबसे ज़्यादा है। 'एक पेड़ माँ के नाम' सिर्फ अभियान नहीं बल्कि एक जन आंदोलन है। आपके द्वारा लगाया हुआ हर पेड़ माँ के प्यार और संवेदना का प्रतीक है। जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता हानि और वायु प्रदूषण की चुनौतियाें की कोई सीमा नहीं हैं इसलिए हमें वैश्विक स्तर पर साथ मिलकर काम करना होगा। आज का पौधारोपण अभियान दिल्ली के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगा।"
उन्होंने कहा "70 देशों के राजनयिकों ने अपनी माताओं के नाम दिल्ली की धरती पर पेड़ लगाये। यह दृश्य दिखाता है कि मां का रिश्ता न भाषा से बंधा है और न ही सीमा से। मां का नाम लिया जाए तो पूरी धरती एक हो जाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान यही भाव जगाता है, मां को नमन, धरती मां को नमन।"
उन्होंने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव तथा विभिन्न देशों के 70 राजनयिकों की उपस्थिति ने इस अभियान को वैश्विक सहयोग और साझा जिम्मेदारी का स्वरूप दिया। यह दृश्य सचमुच प्रेरक था कि विभिन्न राष्ट्रों के प्रतिनिधि मिलकर दिल्ली को और अधिक हराभरा, स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के संकल्प में साथ खड़े हैं।
श्री यादव ने कहा "यह पूरे विश्व के लिए बहुत बड़ा कार्यक्रम है। एक पेड़ माँ के नाम 'की प्रधानमंत्री की अपील हमें यह एहसास दिलाती है कि धरती को बचाना सबकी जिम्मेदारी है। कई राजदूत और उच्चायुक्त अपनी माँ को याद करके भावुक हो गए। "
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा " श्री मोदी के 'एक पेड़ माँ के नाम' के संकल्प ने वैश्विक स्तर पर ख्याति हासिल की है। 72 से अधिक देशों के 75 राजदूतों और उच्चायुक्तों ने उनके 75वें जन्मदिन पर पौधे लगाये। यह श्री मोदी के वैश्विक नेतृत्व का सबूत है और सभी भारतीयों के लिए गर्व का पल है। श्री मोदी के दृष्टिकोण के तहत दिल्ली तेज़ी से हरित राजधानी बनने की ओर बढ़ रही है।"






Comments

अन्य खबरें

फेड के ब्याज दर घटाने से शेयर बाजारों में रौनक
फेड के ब्याज दर घटाने से शेयर बाजारों में रौनक

मुंबई,... अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही और प्रमुख सूचकांक करीब ढाई महीने के उच्चतम स्तर पर बंद हुये। बीएसई का 30 शेयरों

गोदरेज फाइनेंस का मुथूट फिनकॉर्प के साथ करार, एमएसएमई को संपत्ति की गारंटी पर देंगे ऋण
गोदरेज फाइनेंस का मुथूट फिनकॉर्प के साथ करार, एमएसएमई को संपत्ति की गारंटी पर देंगे ऋण

मुंबई... गोदरेज कैपिटल की सहायक कंपनी गोदरेज फाइनेंस ने मझौले और छोटे शहरों में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) तक ऋण पहुंच बढ़ाने के लिए मुथूट फिनकॉर्प के साथ एक साझेदारी की है, जिसमें दोनों

ग्लोबल टेक और इनोवेशन का नया हब बन रहा है यूपी
ग्लोबल टेक और इनोवेशन का नया हब बन रहा है यूपी

लखनऊ (डीएनएन)। राजधनी लखनऊ में सीएसआईआर स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2025 के समापन समारोह का सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने स्टॉलों पर जाकर स्टार्टअप और इनोवेशन के बारे में

हिमाचल में बादल फटा, मंडी में लैंडस्लाइड
हिमाचल में बादल फटा, मंडी में लैंडस्लाइड

नई दिल्ली (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के नम्होल में शुक्रवार देर रात बादल फटा। इससे 10 से ज्यादा गाड़ियां मलबे में दब गईं। सड़कें भी बह गई, कई घरों को भी नुकसान पहुंचा। वहीं, मंडी जिले के