नयी दिल्ली... राष्ट्रीय राजधानी में त्यौहारों के सीज़न में आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून व्यवस्था ज़ोन-2) मधूप कुमार तिवारी और नयी दिल्ली रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त दीपक पुरोहित ने सोमवार को दक्षिण-पश्चिम ज़िले में सुरक्षा तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए सरोजिनी नगर मार्किट का दौरा किया।
पुलिस ने त्यौहारी सीज़न के दौरान चौकसी बढ़ा दी है और वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारियों की तैनाती तथा गश्त की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस बल का ध्यान किसी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी प्रमुख बाज़ारों, मॉल, धार्मिक स्थलों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में कड़ी निगरानी और जनता का विश्वास बनाये रखने पर है।
दक्षिण-पश्चिम ज़िला पुलिस ने त्यौहारों के सुचारू रूप से संपन्न होने के लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर जाँच, गश्त, पिकेट तैनाती और निगरानी बढ़ा दी है। पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल 112 नम्बर पर देने या निकटतम पुलिस स्टेशन से संपर्क करने का आग्रह किया है।
आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और जन सुरक्षा बढ़ाने के लिए दिल्ली पुलिस पहले से ही शहर भर में व्यापक रात्रि गश्त अभियान चला रही है।