नयी दिल्ली.... महागठबंधन में बिहार की सीटों के बंटवारे को लेकर सोमवार को भी बैठकों का दौर जारी रहा लेकिन कोई नतीजा सामने नहीं आया जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने रविवार को सीटों का बंटवारा कर दिया था।
महागठबंधन के प्रमुख घटकों कांग्रेस तथा राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सोमवार को यहां लंबी बैठकें हुई लेकिन फिलहाल किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल के साथ करीब दो घंटे तक बातचीत की। इस दौरान राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव तथा मनोज झा और कांग्रेस नेता अजय माकन, पार्टी के बिहार के प्रभारी कृष्णा अल्लावारु, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम तथा विधानसभा में कांग्रेस के नेता शकील अहमद खान भी मौजूद थे।
सूत्रों के अनुसार सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच बात काफी आगे बढ़ चुकी है। विधानसभा की कुल 243 सीटों में से कांग्रेस को 55 से 60 सीटें मिल सकती हैं जबकि राजद को 130 से 140 सीटें मिलने की संभावना है। बाकी सीटों का बटवारा मुकेश सहनी की वीआईपी तथा कम्युनिस्ट पार्टियों और झारखंड मुक्ति मोर्चा के बीच होगा।
बिहार में पहले चरण के चुनाव की 121 सीटों के लिए 10 अक्टूबर से नामांकन शुरु हो गया है और 17 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। दूसरे चरण की 122 सीटों के लिए भी आज से नामांकन पत्र दाखिल करने प्रक्रिया शुरु हो गई है।
राजद के सीट बंटवारे के समझौते के तहत भाजपा और जनतादल-यू 101-101 सीटों पर, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी -आर 29 पर तथा जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाह की पार्टियां छह छह सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।