नयी दिल्ली..... आतंकवाद विरोधी बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) मंगलवार को हरियाणा के मानेसर में अपना 41वाँ स्थापना दिवस मनाएगा।
इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के हिस्से के रूप में श्री शाह शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे। वह कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। इसके अलावा, वह एनएसजी परिसर के भीतर स्थित कंपोजिट अस्पताल पार्क में एक पौधा भी लगाएंगे।
समारोह के दौरान एक संयुक्त ऑपरेशनल प्रदर्शन भी किया जाएगा जो देश के प्रमुख संघीय आकस्मिक बल के रूप में एनएसजी की क्षमताओं को दर्शाएगा। इस प्रदर्शन में आतंकवाद विरोधी और सुरक्षा अभ्यास, कॉम्बैट फ्री-फॉल ऑपरेशंस, बम निरोधक तकनीकें, के9 (श्वान दल) प्रदर्शन, हेलीकॉप्टर स्लिदरिंग, मिक्सड मार्शल आर्ट्स प्रदर्शन और हथियारों तथा उपकरणों की एक व्यापक प्रदर्शनी शामिल होगी।इस कार्यक्रम का उद्देश्य एनएसजी की उच्च ऑपरेशनल तैयारी, अंतर-एजेंसी समन्वय और राष्ट्र को आतंकवादी खतरों से बचाने की इसकी अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करना है।
इस अवसर पर, गृह मंत्री एनएसजी की पत्रिका के नवीनतम संस्करण, जिसका शीर्षक 'कर्तव्य साझा करने का' है, का भी विमोचन करेंगे।इसके अतिरिक्त, एनएसजी परिसर में आगामी विशेष ऑपरेशन प्रशिक्षण केंद्र (एसओटीसी) का 3डी विज़ुअलाइज़ेशन दिखाते हुए एक वर्चुअल आधारशिला समारोह भी आयोजित किया जाएगा।